आज नवरात्री के साथ-साथ गुड़ी पड़वा भी मनाया जा रहा है. जिसे मराठी नव वर्ष के रूप में जाना जाता है. इस त्यौहार को आम लोगों के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स भी इसे बहुत खुशी और उत्साह के साथ मना रहे हैं.
तो, शुरुआत करते हैं रुपाली गांगुली से जिन्होंने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए सबको गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी. इसक बाद अंकिता लोखंडे ने गुड़ी पड़वा विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन संग गुड़ी पड़वा की पूजा करती दिखाई दे रही हैं.
वहीं 'भाभी जी घर पर' में अनीता भाभी की भूमिका निभा चुकी नेहा पेंडसे ने गुड़ी पड़वा मनाते हुए पोस्ट शेयर की साथ ही सबको इस त्यौहार के लिए शुभकामनाएं दी. इसके अलावा गुड़ी पड़वा का जश्न मनाते हुए 'खतरों के खिलाड़ी' फेम अमृता खानविलकर ने खूबसूरत हरी साड़ी में पोज़ दिया और कुछ डांस मूव्स भी दिखाए और सभी को गुड़ी पड़वा की बधाई भी दी.
ये भी देखें : KD The Devil: Shilpa Shetty का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
वहीं अंत में बात करते हैं दिशा परमार की जिन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी गुड़ी पड़वा.' बता दें, गुड़ी पड़वा लोकप्रिय रूप से 'संवत्सर पड़वो' के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ है महाराष्ट्र में नए साल का पहला दिन.