Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Finale: 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha ) और 12 साल के तेजस वर्मा (Tejas Varma) ने झलक दिखला 10 की ट्रॉफी जीत ली है. छोटी सी उम्र में ये खिताब अपने नाम कर दोनों ने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि पहले से ही सोशल मीडिया पर इनकी जीत के चर्चे हो रहे थे. फिनाले में गुंजन ने रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और फैसल शेख (Faisal Shaikh) को कड़ी टक्कर दी.
करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने दोनों लिटिल चैंपियन को शो का विनर घोषित किया. प्राइज मनी के तौर पर गुंजन और तेजस ने 20 लाख रुपये जीते हैं. गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) गुवाहाटी की रहने वाली हैं. उनके कोरियोग्राफर तेजस वर्मा और सागर बोरा हैं.
खतरों के खिलाड़ी के बाद रुबीना दिलैक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं. वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. पर झलक दिखला जा की विनर नहीं पाईं. रुबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी. पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की.
डांस रियलिटी शो को मनीष पॉल द्वारा होस्ट किया गया था, जिसे माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही ने जज किया था. 'झलक दिखला जा सीजन 10' का प्रीमियर 3 सितंबर को हुआ और कलर्स टीवी पर हुआ था.
ये भी देखें : Cirkus Teaser: सिंपल 1960 के दशक में ले जाएंगे Ranveer Singh, बताएंगे Google के बिना कैसी थी दुनिया?