टीवी के फेमस कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बेटी इस रविवार को तीन महीने की हो गई. इस मौके पर कपल ने फैंस को बेटी की पहली झलक दिखाई. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी लियाना (lianna) की तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों बेटी को पकड़े और चूमते हुए नजर आए.
फोटो में लियाना ने सिर पर एक टियारा के साथ एक सफेद ड्रेस पहनी हुई है। जहां गुरमीत ने सफेद शर्ट पहनी है, वहीं देबिना ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी है. जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर किया, उनके कई टेलीविजन दोस्तों और फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर कपल की बेटी पर खूब प्यार बरसाया.
शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लियाना का इंट्रोडक्शन... हमारा दिल एक हो गया. हमारे दिल इतने भरे हुए हैं - यह जानकर कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत साथ का हिस्सा हैं .. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और इंतजार किया. उसका चेहरा देखने के लिए तरस गए. हमारी बेटी लियाना चौधरी.'
देबिना और गुरमीत की बेटी लियाना का जन्म इसी साल 3 अप्रैल को हुआ था. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बेटी के जन्म और उसके नाम की जानकारी दी थी. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor इंगलैंड में कर रही हैं पति संग वेकेशन एन्जॉय, शेयर की तस्वीरें