टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) 22 फरवरी को अपने 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस ख़ास मौके पर गुरमीत एक्ट्रेस और अपनी पत्नी देबिना बैनर्जी (Debina Bonnerjee) के साथ मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे.
गुरमीत और देबिना ने वहां मौजूद पंडित जी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कपल अपनी दोनों बेटियों के संग थे. हालांकि गुरमीत और देबिना की फैन फोल्लोविंग भी कुछ कम नहीं है. मंदिर के बाहर उनकी कई फैंस ने उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराई.
गुरुमीत ने अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें उनके साथ उनके दोस्त नजर आ रहे हैं. बता दें, गुरमीत और देबिना ने अपने करियर की शुरुआत शो 'रामायण' से की थी. जिसमें गुरमीत राम बने थे और देबिना सीता. इसके बाद इस कपल ने साल 2011 में शादी की थी और अब इनकी दो बेटियां हैं.
ये भी देखें : TMKOC के एक्टर Sachin Shroff को फिर मिला प्यार, इस तारीख को करेंगे शादी