Happy Birthday Rahul Vaidya: हाल ही में पिता बने फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 23 सितंबर को अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके को राहुल और भी स्पेशल बनाने के लिए अपनी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और नन्ही सी बेटी को घर ले जाने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
जहां पैपराजी से राहुल ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर लक्ष्मी जी घर आई हैं, हमारी बच्ची और मेरी वाइफ आज घर चल रही हैं, इससे अच्छा मेरे लिए गिफ्ट और क्या होगा. हमारे बच्चे को आशीर्वाद दीजिए. वहीं नाम रखने पर बोले कि नाम दादी और नानी रखेंगी.
'बड़े अच्छे लगते हैं 3' (Bade achhe Lagte Hain) एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य 20 सितंबर को एक प्यारी की बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल आज अपने लाडली को अस्पताल से लेकर घर लौटेंगे.
खास बात ये है कि आज राहुद वैद्य का बर्थडे भी है. वहीं इस हैप्पी कोइंसीडेंस के बारे में बात करते हुए, राहुल कहते हैं, 'हमने कभी प्रेग्नेंसी की प्लानिंग नहीं की थी और हमें नहीं पता था कि हमारे बच्चे का जन्म गणेशोत्सव के दौरान होगा या हम उसे 23 सितंबर को घर लाएंगे. ये बहुत ब्यूटिफुल बर्थडे गिफ्ट है.'
ये भी देखें: Suniel Shetty पहुंजे वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर लिया आशीर्वाद