Rashami Desai Birthday: भोजपुरी फिल्मों से की शुरुआत, आज टीवी की Highest Paid एक्ट्रेस हैं रश्मि

Updated : Feb 13, 2022 17:18
|
Editorji News Desk

टीवी की ड्रामा क्वीन रश्मि देसाई आज यानी 13 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.  रश्मि देसाई ने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. अपने 20 साल के एक्टिंग करियर में रश्मि ने न केवल कई सुपरहिट शोज में काम किया है बल्कि उन्होंने नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस जैसे कई रिएलिटी शो में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन यहां तक पहुंचना रश्मि के लिए आसान नहीं था. उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. तो चलिए रश्मि के स्पेशल डे पर आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ खास  बातें. 

रश्मि का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था इसीलिए घर की जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने छोटी उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था. रश्मि ने बताया कि उनका पालन पोषण सिर्फ उनकी मां ने किया है. रश्मि के मुताबिक बचपन में जब वो डांस सीखना चाहती थीं तो उनकी मां के पास फीस के 350 रुपये देने के लिए नहीं थे. रश्मि ने बताया उनकी मां एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं, जब वो उनकी डांस क्लास के लिए पैसे नहीं जमा कर पाईं तब उन्होंने डांस टीचर से विनती करके रश्मि का डांस क्लास में एडमिशन कराया.

ये भी देखें - Ranveer Singh और Alia Bhatt ने गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने 'धोलिदा' पर ठुमके लगाए, देखें VIDEO

रश्मि ने 2002 में असमी भाषा की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद रश्मि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई सारी लोकप्रिय फिल्मों और गानों का हिस्सा रह चुकी हैं. रश्मि ने 2006 में जीटीवी के शो रावण से टीवी में डेब्यू किया था.  रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की लेकिन टीवी सीरीयल में काम करने के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दी.

रावण के बाद रश्मि कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में ‘तपस्या’ के किरदार में नजर आई थीं. इस शो ने रश्मि की किस्मत बदल दी. ये शो टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. इस शूट के दौरान रश्मि की मुलाकात नंदीश संधू से हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 12 फरवरी 2012 को शादी करने का फैसला लिया. लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए. आज रश्मि देसाई टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. 

Rashmi Desai

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब