Happy Birthday Tejasswi Prakash: टीवी सीरियल 'नागिन'(Naagin) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejaswini Prakash) 10 जून को 30वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके के एक दिन पहले शुक्रवार को तेजस्वी के फैंस ने 'नागिन 6' (Naagin 6) के सेट पर पहुंचकर उन्हें एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
सोशल मीडिया पर तेजस्वी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फैंस के साथ प्री-बर्थडे सिलेब्रेट करती नजर आईं. ब्लैक गाउन पहने हुए सेट के बाहर जैसे ही पहुंची तो वो कई सारे केक्स को देखकर अपने सामने हैरान रह गई. फैंस का प्यार देखकर काफी ज्यादा खुश हो गई.
एक्ट्रेस ने फिर केक काटा. जिसके बाद फैंस ने एक्ट्रेस को गुलाब के फूल, उनकी बड़ी फोटोज समेत कई सारे गिफ्ट्स दिए. तेजस्वी ने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई और इस प्यार के लिए धन्यवाद कहा.
दरअसल नागिन 6 के सेट पर तेजस्वी प्रकाश 'नागिन 6' की शूटिंग के लिए तैयार हो रही होती है. जैसे ही तैयार होकर बाहर निकली तो देखा कि बाहर बहुच सारे फैंस खड़े है. इसके साथ ही एक टेबल पर रखें बहुत सारे केक्स को देखकर खुश हो जाती है.
फैंस तेजस्वी का स्वागत शानदार तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं. ब्लैक कलर का गाउन पहनी एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिलती है.
बता दें कि सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस जीतने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज घर-घर की पहचान बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के 15वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था और वे इस सीजन की विनर भी रहीं.
एक्ट्रेस ने बिग बॉस 15 के दौरान अपने साथी कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल और शमिता शेट्टी को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वे 6 महीने से ज्यादा समय भारत में नहीं रुक सकती हैं. एक्ट्रेस का जन्म भी साउदी अरब के जेदाह में 10 जून, 1993 को हुआ और उनकी परवरिश भी वहीं हुई.
ये भी देखें: Varun Tej Engagement: एक्टर वरुण ने की अपनी गर्लफ्रेंड लावण्या से सगाई, तस्वीरे आईं सामने