हर साल देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है. जन्माष्टमी के दिन कई बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में नजर आते हैं. श्री कृष्ण की लीलाएं इतनी मनमोहक हैं कि टीवी पर उन पर आधारित कई शो भी बनाए गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन शो पर...
महाभारत
1989 में आई बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कृष्ण के रूप में नितीश भारद्वाज नजर आए थे. जिन्होंने भगवान कृष्ण के लिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा साल 2013 में आई 'महाभारत' में कृष्ण की भूमिका में सौरव जैन नजर आए थे.
श्री कृष्ण
साल 1993 में आया रामानंद सागर का शो 'श्री कृष्ण' में स्वप्निल जोशी और सर्वदमन डी बनर्जी ने श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी.
राधा कृष्ण
स्टार भारत पर आने वाला शो 'राधा-कृष्ण' की भी लोकप्रियता कुछ कम नहीं थी. इस शो में सुमेध मुदगलकर ने कृष्ण की भूमिका निभाई थी. वहीं मल्लिका सिंह ने राधा की भूमिका निभाई थी. इस जोड़ी राधा-कृष्ण के रूप में खूब पसंद किया गया था.
यशोमती मईया के नंदलाला
सोनी टीवी पर आने वाला शो 'यशोमती मईया के नंदलाला' में भगवान कृष्ण के रूप में तृषा सारदा नजर आई हैं. वहीं नेहा सरगम मां यसोदा की भूमिका में दिखाई दी है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने Adil Khan Durrani के दोस्त के साथ मिलकर खोली पोल, कहा - राखी से पहली की है इतनी शादियां