हाल ही में हिना खान ने अपने पोस्ट जरिए बताया था कि उनको बेस्ट कैंसर हुआ , जिसका इलाज चल रहा है. वो इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अब टीवी की सबसे मंहगी एक्ट्रेस हिना ने हाल ही में कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है. हिना ने लिखा, 'मेरे सफर में जो एक खिड़की है मैं उससे झांक रही हूं. ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं.’
हिना ने ये भी लिखा, 'ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे कई उन लोगों को मोटिवेट करेगी जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं. और हां, हमेशा याद रखिएगा कि हमें भले ही आहत हो सकते हैं लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है.’
ब्रेस्ट कैंसर की खबर शेयर करने के बाद एक वीडियो खुद हिना ने अगस्त 2021 में अपने दिवंगत पिता के बर्थडे पर शेयर किया था. इस दौरान उनका मां केक कट करते हुए रो पड़ी थीं.
बताते चलें कि हिना के पिता असलम खान का 20 अप्रैल 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वो अक्सर उनसे जुड़ी पोस्ट शेयर कर उन्हें याद करती हैं.
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान को फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से फेम मिला. वह 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो में भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. अपने टेलीविज़न करियर के अलावा, वह 'हैक्ड', 'डैमेज्ड 2' और 'शिंदा शिंदा नो पापा' सहित कई अलग- अलग प्रोजेक्ट में भी नजर आ चुकीं है.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने रिलीज के तीन दिन बाद बेटे अभिषेक बच्चन के साथ देखी 'Kalki 2898 AD', कही ये बात