रमजान के पवित्र महीने से ठीक पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने पहले उमराह के लिए रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत यात्रा की कुछ झलक शेयर की है और आभार व्यक्त किया. हिना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सफेद सूट में सिर पर दुपट्टा लिए बैठी नजर आ रही हैं.
उन्होंने लिखा, 'अपने पहले उमरा का इंतजार कर रही हूं, बहुत आभारी हूं.' इसके बाद हिना ने मक्का शरीफ की अपनी राइड का एक वीडियो भी शेयर किया और फैंस को बताया कि वह वे अपने रास्ते पर हैं. एक्ट्रेस एक लग्जरी होटल में ठहरी हैं और उसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
ये भी देखें : Jee Rahe The Hum: रोमांटिक नंबर में दिखी Salman Khan और पूजा हेगडे की केमिस्ट्री
बता दें हिना को टीवी इंडस्ट्री में आए 14 साल हो गए है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी इसके अलावा वो 'कसौटी जिंदगी की 2' और कई वेब शो में नजर आ चुकी हैं.