इसमें कोई दो राय नहीं है की अक्सर सेलिब्रिटीज को आम जीवन जीने और आम लोगों के बीच संघर्ष करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) करना पड़ा. हाल ही में हिना उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थी. लेकिन यहां घूमने के लिए हिना को अपनी पहचान छुपाने के लिए लंबा घूंघट करना पड़ा.
दरअसल हिना वाराणसी की कुछ खास जगह घूमना चाहती थी जिसकी वजह से उन्हें लंबे घूंघट का सहारा लेना पड़ा. एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर वाराणसी की शाम का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस घूंघट तले वाराणसी के नमो घाट पर दिखाई दे रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया और भेलपुरी का स्वाद लेती नजर आईं.
अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'वाराणसी में एक शाम गंगाघाट, एक नार्मल लाइफ को अनुभव करने के लिए एक एक्टर का संघर्ष.' हालांकि हिना की इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'काश की मैं भी वहां गई होती।' दूसरे ने लिखा, 'हमेशा ब्यूटी क्वीन हिना खान.
ये भी देखें : वाइफ Katrina Kaif पर Vicky Kaushal ने ऐसे लूटाया प्यार, बोले- 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए'