रमजान से पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने पहले उमराह के लिए सऊदी अरब में हैं. हिना ने अपने पवित्र तीर्थ यात्रा की कुछ झलक शेयर की है. जिसमें उनके साथ उनकी मां और भाई नजर आ रहे हैं.
हिना ने काबा का नज़ारा दिखाते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'पहला उमराह मुकम्मल अल्लाह हमारी इबादत कुबूल फरमाए.' इसके बाद एक्ट्रेस और भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दूसरा उमराह मुकम्मल अल्लाह हमारे उमराह और दुआ को स्वीकार करे.. हम सभी के लिए इसे आसान बनाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया..'
ये भी देखें : Bhabi Ji Ghar Par Hai' शो को हुए पूरे 8 साल, भारत समेत इन देशों से मिलता शो को प्यार
इससे पहले एक्ट्रेस ने मक्का शरीफ की अपनी राइड का एक वीडियो भी शेयर किया और फैंस को बताया कि वह वे अपने रास्ते पर हैं. उन्होंने लिखा, 'अपने पहले उमरा का इंतजार कर रही हूं, बहुत आभारी हूं.' इसके एक्ट्रेस एक लग्जरी होटल में ठहरी हैं और उसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.