टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अस्पताल में भर्ती हैं, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने थर्मामीटर की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्हें कैसे हाई फीवर की वजह से एडमिट होना पड़ा.
हिना ने लिखा, 'चार रातों से हाई फीवर झेलना पड़ रहा है, लगातार बॉडी टेम्प्रेचर 102-103 बना हुआ है. उफ़्फ़ अब कोई ताकत नहीं बची. यह दुखदायी है. लाइफ अपडेट उन सभी के लिए जो मेरे लिए चिंतित हैं, मैं वापस लौटूंगी इंशाल्लाह, कृपया अपना प्यार भेजें.'
एक अन्य इंस्टा स्टोरी में, एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल के बेड पर है इस दौरान उन्होंने लिखा, 'लाइफ अपडेट चौथा दिन.' बता दें, हिना की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' 6 अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज हुई. इसे गोल्डन ग्लोब विजेता फिल्म निर्माता सिद्दीक बरमक से काफी सराहना मिली.
हिना की यह फिल्म एक इंडो-इंग्लिश आउटिंग पर है जिसमें उन्होंने एक ब्लाइंड महिला की भूमिका निभाई है. 1800 के दशक पर आधारित, 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' नेत्रहीन लोगों से भरी घाटी के जीवन को दर्शाती है. यह एक अच्छा सबक देता है कि कैसे आंखों की रोशनी न होने के बावजूद वे एक खुशहाल और पूर्ण जीवन जी सकते हैं.
ये भी देखें : KWK 8: Sharmila Tagore ने की सैफ और अमृता की शादी-तलाक पर बात,'तुमने मुझे चोट पहुंचाई है'