पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर हेल्थ इशू का सामना कर रही हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के लिए जानी जाती हिना अक्सर किसी न किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी रहती हैं. इस बार भी हिना ने अपने शूट में इतनी मेहनत की है कि उनकी तबीयत खराब हो गई है.
हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि लगातार 16 घंटे काम करने की वजह से उनकी तबियत खराब हो गई है. हिना ने एक तस्वीर शेयर कर बताया कि काम के बीच उन्हें खाने तक का वक्त नहीं मिला है.हिना खान ने स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका मेकअप किया जा रहा है और मेकअप के बीच में एक्ट्रेस खाना खाती नजर आ रही हैं.
हिना ने इस फोटो के साथ लिखा है कि- जब काम के बीच खाना पड़े ऐसा खाना. एक समय आराम से खाना भी नहीं खा सकते. एक अन्य तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'आजकल में इस तरह से सोती हूं... पूरी रात मास्क लगाए रखना पड़ता है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है..... कृपया थोड़ी दुआ भेजो.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान हाल ही में मुनव्वर फारुकी के साथ म्यूजिक वीडियो 'हल्की-हल्की बरसात' में नजर आई थीं.
ये भी देखें : Salman Khan: 10वीं तक पढ़ा है और...सामने आई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले विशाल की कुंडली