पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने सॉन्ग 'बरसात आ गई' (Barsaat Aa Gayi) से बतौर सिंगर डेब्यू किया है. गाने में देखा जा सकता है की जहां हिना अपनी आवाज का जादू चालती नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत अदाओं का भी जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
बता दें, उनका यह सॉन्ग 21 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. वहीं एक्ट्रेस को एक मॉल के बाहर स्पॉट किया गया. जहां उनसे पैपराजी ने गाने के दो बोल गुनगुनाने को कहा. हालांकि हिना ने गाना तो नहीं सुनाया लेकिन लोगों से यूट्यूब पर गाना सुनने की गुजारिश जरूर की.
बता दें, 'बिग बॉस' का घर हो या स्टंट से भरा 'खतरों के खिलाड़ी' का शो दोनों में ही हिना अपनी मधुर आवाज दर्शकों को सुना चुकी हैं. इससे पहले हिना को शाहीर शेख के साथ 'बरसात आ गई' सॉन्ग में देखा गया था. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan अपने बेटे Abram Khan के साथ पहुंचे मुंबई के लाल बागचा दरबार, किंग खान ने लिया आशीर्वाद