HIT The First Case trailer out: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' (HIT: The First Case) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में राजकुमार राव का इंटेंस लुक नजर आ रहा है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर में जबसरदस्त सस्पेंस नजर आ रहा है. ट्रेलर की शुरुआत एक लड़की के अपहरण और लापता होने से होती है.
राजकुमार राव, जो एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, इस मामले से जुड़ जाते हैं और इस मामले को सुलझाने के दौरान काफी संघर्ष करते हैं. सान्या राजकुमार की प्रेमिका की भूमिका में नजर आ रही हैं जो विक्रम (राजकुमार राव) को सपोर्ट करती हैं. लेकिन कहानी
हिट-द फर्स्ट केस इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है और ओरिजिनल फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर सैलेश कौलानु ने ही इसका निर्देशन किया है. ट्रेलर में राजकुमार और सान्या के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों पहली बार एक-दूसरे के अपोजिट नजर आ रहे हैं.
इससे पहले दोनों ने 2020 में आई लूडो में साथ काम किया था लेकिन वे अलग अलग कहानियों का हिस्सा थे. फिल्म में सान्या और राजकुमार के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
ये फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनमेघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें :Priyanka Chopra: इंडिया से आना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चैलेंजिंग था, देखिए न्यू वेंचर वीडियो