ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने ट्रेनर के बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में ऋतिक और उनके ट्रेनर स्वप्निल मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक ने अपने ट्रेनर के बर्थडे पोस्ट में लिखा है कि डियर स्वप्निल, तुम कमाल हो, तुम एक ऐसे सपोर्ट सिस्टम हो जो कभी थकता नहीं है. तुम एक सच्चे स्पोर्ट्समैन हो. तुमने पिछले 4 सालों से मेरी कठिन हालातों में अद्भुत मदद की है और मैं तुम्हे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जो हमेशा तुम्हारे लिए उपलब्ध है. रात और दिन. उन्होंने ना सिर्फ अपने ट्रेनर का शुक्रिया अदा किया है बल्कि उन्हें अपनी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बताया है. ऋतिक ने लिखा है कि उनका डेडिकेशन उन्हें इंस्पायर करता है. उन्होंने हमेशा साथ रहने के लिए कहा है.
ये भी देखें:Amrita Arora की बर्थ-डे पार्टी पर इस अंदाज में नजर आईं Kareena Kapoor Khan, गर्ल गैंग के साथ की मस्ती
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे डैशिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिटनेस का हर कोई कायल है लेकिन उनके फिटनेस के पीछे सबसे बड़ा रोल उनके ट्रेनर स्वप्निल का है.ऋतिक ने अपने ट्रेनर को दुनिया का बेस्ट ट्रेनर बताया है.