एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में नजर आने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं.
हुनरबाज में शहनाज अपना टैलेंट दिखाती नजर आएंगी. शो के नए प्रोमो में शहनाज रांझा गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज को गाना गाता देख उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
प्रोमो में शहनाज स्टेज पर गाना गा रही हैं. जिसके बाद वह कहती हैं कि मेरे अंदर भी एक हुनर है, कि जो ना मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी देता है और सुकून देता है. वह आगे कहती हैं हुनरबाज वो मंच है जहां आम लोग आते हैं. उनके सपने पूरे हो सके और अपना हुनर दिखाते हैं.
ये भी देखें :Sara Ali Khan पहुंचीं महाकाल के दरबार, मां अमृता सिंह के साथ लिया बाबा का आशीर्वाद
हुनरबाज शो 22 जनवरी से ऑन एयर होने जा रहा है. इस शो को करण जौहर (karan Johar), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जज करते नजर आएंगे.