'इंडियन आइडल' (Indian Idol) सीजन 14 जल्द 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस सीज़न को इस बार हुसैन कुवाजरवाला (Hussain Kuwajerwala) होस्ट करने वाले हैं. हुसैन लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब थे. सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर सिंगिंग रियलिटी शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें हुसैन जजस के सामने जोरदार एंट्री करते हैं.
हुसैन ने शानदार एंट्री की और अपनी एंट्री से जजों को चौंका दिया. लंबे समय के बाद उन्हें देखते ही विशाल ददलानी कहते हैं, 'सुबह का भूला आज घर लौट के आया है.' वहीं कुमार शानू उन्हें कहते हैं, 'शो का जान है तू.' बता दें, इस विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और कुमार सानु जज की कमान संभालेंगे.
सोनी ने प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'हिट से भी ज़्यादा परफॉरमेंस आपके पसंदीदा होस्ट,सिंगर्स और बहुत कुछ है इस मंच पर! जरूर देखिए 'इंडियन आइडल' 7 अक्टूबर से, शनि-रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर.'
ये भी देखें : Tiger 3 के मेकर्स ने किया ट्रेलर डेट की अनाउसमेंट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर