टीवी जगत में जादूगरी आवाज से लोगों को मिलाने के लिए फिर से 'इंडियन आइडल 14' (Indian Idol 14) शुरु हो गया है. इस बार जज के रुप में श्रेया घोषाल विशाल ददलानी और कुमार सानू नजर आते हैं. इस बार आंखों से देख न पाने वाली एक कंटेस्टेंट ने श्रेया को रुला दिया है.
कंटेस्टेंट मेनुका पौडेल (Menuka Paidel) ने अपनी सिंगिंग से सभी का दिल जीत लिया, उनकी आवाज में इतनी मिठास और जादूगरी थी कि श्रेया अपने आंसू न रोक सकी और फूट-फूट कर रोने लगती है.
वहीं सोशल मीडिया पर ये गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है और इस गाने को सुन कर लोगों ने मेनुका को विनर कह दिया है. लोग कह रहे है कि कभी मैंने कंटेस्टेंट के गाने से रोते नही देखा है.
वहीं मेनुका के गाने के बाद सभी जज ने खूब तारीफ की और साथ में मोहे रंग दो लाल गाने पर श्रेया के साथ जुगलबंदी की.
ये भी देखें: Bigg Boss 17: Salman Khan ने दिखाई बिग बॉस के घर की झलक, अपने ही गाने पर थिरकते आए नजर