Indian Idol 13: टीवी के रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में इस बार बतौर खास मेहमान गोविंदा (Govinda) उनकी पत्नी सुनीता (Sunita) और बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) आने वाले हैं. इस एपिसोड में जहां सिर्फ गोविंदा के गाने गाए जाएंगे वहीं गोविंदा शो में धमाल मचाते नजर आएंगे.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर पत्नी संग थिरकते नजर आ रहे हैं.
नए प्रोमो वीडियो में गोविंदा की पत्नी सुनीता कहती हैं कि एक्टर ने आज तक उनके साथ डांस नहीं किया है जिसके बाद दोनों गोविंदा और नीलम स्टारर फिल्म खुदगर्ज के गाने 'आपके आ जाने पर' डांस किया.
इस दौरान गोविंदा ने कहा कि वो इस दिन का इंतजार काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. दोनों को डांस करते देख उनकी बेटी शर्माती नजर आ रही हैं.
इस दिवाली स्पेशल एपिसोड को और ज्यादा खास बनाने के लिए होस्ट आदित्य नारायण के साथ हर्ष लिंबाचिया भी शो पर आने वाले हैं. दोनों के बीच की मस्ती जजेस और कंटेस्टेंट के दिवाली पर घर बैठी ऑडियंस भी खूब एन्जॉय करने वाली है.
ये भी देखें : Kajol ने Madhuri Dixit संग किया दिवाली पार्टी में डांस, रवीना ने शेयर की इन साइड वीडियो और फोटोज