सोनी टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) सीजन 13 हर वीकेंड हिट साबित हो रहा है. वहीं आज की रात दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) और धर्मेंद्र (Dharmendra) चार चांद लगाने वाले हैं. बता दें कि मुमताज पहली बार टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगी क्योंकि सालों से एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.
ऐसे में मुमताज़ ने शो की कंटेस्टेंट देबोश्मिता को एक लाख का चेक डोनेट करेंगी. सोनी चैनल ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मेरी तरफ से एक छोटा सा टोकन है. जब भी हमें बड़े कलाकारों, गायकों, की परफॉर्मेंस देखने जाते हैं तो हम सबसे पहले टिकट खरीदते हैं और यहां यह लड़की फ्री में परफॉर्म कर रही है इसलिए वह कुछ तो डिजर्व करती है.'
ये भी देखें : Rakhi Sawant के पति Adil Khan Durrani आए वापस, एक्ट्रेस ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का लगाया था आरोप
हालांकि फैंस प्रोमो देखकर बेहद एक्ससाइटेड हैं क्योंकि इतने लंबे समय के बाद उन्हें पर्दे पर देखना खुशी की बात होगी. मुमताज ने 11 साल की छोटी उम्र में 1958 की फिल्म सोने की चिड़िया से अपनी शुरुआत की थी. मुमताज 13 साल के लंबे ब्रेक के बाद 1990 में फिल्म 'आन्धियां' में नजर आईं थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली.