बुधवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) के अपकमिंग एपिसोड का नया नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें मुमताज (Mumtaz) और धर्मेंद्र (Dharmendra) बतौर गेस्ट के रूप में नजर आएंगे. सालों से मुमताज़ सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. ऐसे में फैंस प्रोमो देखने के बाद बेहद एक्साइटेड हैं. क्योंकि लम्बे समय के बाद मुमताज को एक बार फिर देखने का मौका मिलेगा. 74 वर्षीय मुमताज़ ने फिल्म 'सोने की चिड़िया' से 11 साल की छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया और वे एक लोकप्रिय ऑनस्क्रीन जोड़ी थीं. 13 साल के ब्रेक के बाद, वह 1990 में 'आन्धियां' के साथ पर्दे पर वापस आईं, लेकिन उसके बाद अभिनय छोड़ दिया. मुमताज भारत में नहीं रहती हैं लेकिन वो अपनी बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के बीच जुड़ी रहती हैं.
ये भी देखें : 'Indian 2': डेली सेट पर हेलिकाप्टर से पहुंच रहे हैं Kamal Haasan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उन्होंने फिल्मों में अपनी वापसी की संभावना के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था मुझे यकीन नहीं है कि मुझे अब उस तरह के रोल मिलेंगे जो वास्तव में मेरे दिल को छूते हो. इसके लिए मुझे अपने पति इजाजत लेनी होगी अगर वो कहेंगे ठीक है तो मैं करूंगी.'