उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) निवासी ऋषि सिंह (Rishi Singh) को रविवार देर रात 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) का विजेता घोषित किया गया. शुरुआत से ही पसंदीदा रहे ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी दी गई. ऋषि सिंह ने विजेता बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बधाई संदेश पर शुक्रिया अदा किया.
वहीं ऋषि ने कंटेस्टेंट की मेहनत और गायक अरिजीत सिंह से मिली प्रेरणा के बारे में बात की. इसके अलावा ऋषि ने एक्टर रणबीर कपूर और क्रिकेटर विराट कोहली के सपोर्ट के बारे में भी बात की. ये भी कहा कि अब रणबीर कपूर द्वारा दिया गया नाम 'सिंह साहब' मेरे नाम से हमेशा जुड़ा रहेगा.
ये भी देखें: Mahhi Vij Covid: एक्ट्रेस को मिली कोविड से राहत, बच्चों से मिलने के लिए दिखीं बेताब