Indian Idol : सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के पहले सीजन को लोग शायद ही भूले होंगे. उन दिनों लोगों ने इंडियन आइडल को खूब प्यार दिया है, जो प्यार अभी भी कायम है. पहले सीजन में अभिजीत सावंत (Abijeet Sawant) ने ट्रॉफी जीती थी और अमित साना (Amit Sana) रनरअप रहे थे.
अब 20 साल बाद अमित ने आरोप लगाया है कि अभिजीत को जीताने के लिए फिनाले से पहले उनकी वोटिंग लाइंस बंद कर दी गई थी. जिस पर अब अभिजीत ने रिएक्ट किया है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरा भारत दोनों को वोट कर रहा है तो ऐसा नहीं हो सकता कि एक को वोट मिल रहे हों और दूसरे को नहीं. शो इंटरनेशनल लेवल पर मॉनिटर हो रहा था. अभिजीत ने कहा कि अब 20 साल बाद ये बात करने का कोई मतलब नहीं है.
अभिजीत ने आगे कहा कि अमित बहुत सीधा-साधा है. मैंने कई शोज में हिस्सा लिया है. किसी भी कॉन्पिटिशन को हारने के कई कारण होते हैं. ये सिर्फ एक ही चीज नहीं है. शायद उनके लोगों ने ऐसा कहा होगा क्योंकि वो इमोशनल फील कर रहे होंगे.
इंडियन आइडल 1 के रनरअप अमित साना ने सिद्धार्थ कनन के साथ किए इंटरव्यू में चैनल पर आरोप लगाया था. अमित का कहना था कि परिवार अभिजीत को वोट कर पा रहा था, लेकिन उन्हें नहीं. बता दें कि, इंडियन आइडल सीजन 1 का ग्रैंड फिनाले 5 मार्च 2005 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को फराह खान और सोनू निगम ने जज किया था.
ये भी देखें: Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में Salman Khan को आया गुस्सा, आखिर किसकी लगाई क्लास?