सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' 14 (Indian idol 14 ) हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो के इस सीजन में भी कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जो अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रहे हैं. लेकिन शो की एक ऐसी खास कंटेस्टेंट हैं जो जिनकी आवाज का हर कोई दीवाना है. वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मेनुका पौडेल (Menuka Poudel) है.
जिनकी मधुर आवाज सुनते ही कोई अपने आंसू नहीं रोक पाता। जैसे की सभी जानते हैं की मेनुका देख नहीं सकती लेकिन उनकी सिंगिंग का हुनर देश भर में छा चुका है. अब इस हुनर पर मेनुका के लिए नहीं राह खुलकर सामने आई है. दरअसल, मेनुका को प्रभास की आने वाली फिल्म सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने गाने का ऑफर दिया है.
इस बात की जानकारी शो के होस्ट हुसैन कुवाजेराला ने दी है. उन्होंने बताया कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील को मेनुका की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने मेनुका को अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दे दिया. मेनुका को प्लेबैक सिंगिंग में ये मौका मिलने से सभी जज और उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें : एक्टर Kabir Bedi को मिला इटली का सर्वोच्च सम्मान, कार्यक्रम में पत्नी और बेटी से साथ पोती Alaya F