लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) कहानी अब 6 साल का लीप आने वाला है. शो में 6 साल के बाद अक्षरा का किरदार निभा रही प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) गोयनका हाउस में वापसी करेंगी. शो के नए प्रोमो में अक्षरा गोयनका हाउस में एंट्री करती है और उनका वहां सभी वेलकम करते हैं. लेकिन तभी वहां नजर आते हैं अभिमन्यु.
अब आगे देखना है की शो में यह 6 साल का लीप क्या मोड़ लाएगा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए ट्रैक के बारे में बात करते हुए प्रणाली ने पिंकविला के साथ कहा, 'अक्षरा छह साल बाद उदयपुर वापस जा रही हैं जहां वह आखिरकार अपने परिवार से मिलती हैं, उनके साथ अभिनव और अभीर भी हैं. अक्षरा इस बात से घबराई हुई है कि वह अपने रिश्तों को कैसे ढालेगी.'
प्रणाली ने आगे कहा कि, 'अक्षरा अपनी भतीजी रूही को देखकर बहुत खुश है और अपने परिवार और अभिमन्यु के साथ दोबारा मिलने के बाद अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पा रही है. अक्षरा के किरदार ने भावनाओं के विभिन्न रंगों को देखा है और रिश्तों की एक रोलर कोस्टर सवारी से गुज़री है. अब देखते हैं दर्शकों को शो में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.'
बता दें, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. शो का पहला एपिसोड 2009 में प्रसारित किया गया था.
ये भी देखें : New Song 'Show Me The Thumka': डांस ट्रैक पर Shradha Kapoor और Ranbir Kapoor का देसी अवतार