कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , बिग बॉस के सेट पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है कि आग सेट के किस हिस्से में लगी थी. फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बिग बॉस का सेट फिल्म सिटी मुंबई में है.
ये भी देखें -Ranveer Singh और Alia Bhatt ने गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने 'धोलिदा' पर ठुमके लगाए, देखें VIDEO
कुछ दिन पहले ही 'बिग बॉस 15' का प्रीमियर हुआ था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश विनर बनी थीं. बिग बॉस 15 की बात करें तो इसमें करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलेब्स ने हिस्सा लिया था.