पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल सभी का फेवरेट कैरेक्टर दयाबेन का लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं. दरअसल दिशा वकानी इन दिनों मैटरनिटी लीव पर गई और तब से एक्ट्रेस ने शो में वापसी नहीं की. वह अपने बच्चों का ध्यान रख रही हैं. लेकिन अब अपडेट ये है कि इस शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि मेकर्स दयाबेन के रोल के लिए एक लड़की का 3 साल से ऑडिशन ले रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि जिसका ऑडिशन ले रहे हैं वो लड़की 28-29 साल की बहुत यंग लड़की है तो बहुत एज गैप दिखेगा, इसलिए उसका हो नहीं पा रहा है. पर वो बिल्कुल दया है.
बता दें कि मेकर असित मोदी ने कहा था कि वो नई दया भाभी खोज रहे हैं. वो जल्द ही दयाबेन के रोल के लिए किसी को कास्ट करेंगे और शो में जल्द से जल्द दयाबेन की एंट्री कराएंगे.
मालूम हो कि शो में कई बार ये प्लॉट दिखाया जा चुका है कि दयाबेन की वापसी हो रही है. दया अपने मायके से गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही है, लेकिन अभी तक शो में दया की एंट्री हुई नहीं है. देखना मजेदार होगा कि शो में कौन एक्ट्रेस दयाबेन बनकर आती हैं.
ये भी देखें: Uorfi Javed ने अपने लुक से लोगों को किया हैरान, देखिए चौंकाने वाला ये नया लुक