स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'तेरी मेरी डोरियां' (Teri Meri Doriyaann) को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. शो की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. जहां वीर और सीरत का सच घरवालों का सामने आ गया है. वहीं सीरत को घर से निकाल दिया है और वीर को सुधार गृह भेज दिया गया है.
दूसरी ओर, साहिबा और अंगद सिमरन को उसके बोर्डिंग स्कूल छोड़ने जाते हैं। इसी बीच सुनने में आ रहा है कि शो में लीप आने वाला है. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक शो लीप लेने के लिए तैयार है, जिसकी कहानी अंगद और साहिबा पर केंद्रित होगी.
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है. हाल ही में जतिन अरोड़ा और प्राची हाड़ा ने 'तेरी मेरी डोरियां' को अलविदा कह दिया है. शो में जतिन ने वीर और प्राची ने कीरत का किरदार निभाया था. इस खबर की पुष्टि के लिए जब टीम इंडिया फोरम ने प्राची से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह शो छोड़ रही हैं.
ये भी देखें - Rihanna ने भारत से ली अलविदा, पॉप स्टार के हंबल नेचर की हो रही है जमकर तारीफ