ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने हाल ही में अपने पिछले रिश्ते पर समर्थ जुरेल (Smarth Jurel) के बयान पर प्रतिक्रिया दी. समर्थ ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में ईशा को मौकापरस्त कहा था और आरोप लगाया था कि वह अभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के प्रति अट्रैक्ट हैं. इसी मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने समर्थ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
ईशा से जब समर्थ के बयान पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मेरी जिंदगी में काफी बहुत अच्छी चीजें आ रही हैं और मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती. ईशा ने आगे कहा, 'यह ठीक है सबका अपना स्वभाव है, सबकी अपनी पर्सनैलिटी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं किसी खास विषय पर टिप्पणी करना चाहूंगी.'
इससे पहले, उसी पोर्टल से बात करते हुए, समर्थ ने कहा था कि, वो वास्तव में बहुत बड़ी मौकापरस्त है. उसका ऐसा था कि, कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी.' समर्थ ने उदाहरण के तौर पर बताया कि होली फंक्शन था, हमारी बात चीत एकदुम बंद थी. लेकिन एक दिन पहले से मुझसे बात करने लग गई कि तू आ रहा है ना? मुझे बहार तक इसलिए ले गई क्योंकि पैप्स खड़े थे, ताकी हमारी स्पॉटिंग हो जाए और पता चल जाएगा लोगो को कि हम साथ हैं.'
ये भी देखें : Met Gala 2024 में Alia Bhatt की शानदार दूसरी अपीरियंस, हैंडमेड साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा