हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे कोई न कोई दर्द छुपा होता हैं. कुछ ऐसा ही दर्द सालों बाद टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) का छलका. 'इश्क का रंग सफेद' (Ishq Ka Rang Safed) एक्ट्रेस स्नेहल ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी 10 साल की शादी के बारे में खुलासा किया और बताया की कैसे उन्होंने अपने चार महीने के बेटे को खो दिया था.
बता दें, एक्ट्रेस अपनी अपनी शादी के तुरंत बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थी. लेकिन बीमारी के चलते उनके चार माह के बेटे की मौत हो गई. सिर्फ इतना ही नहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी आर्थिक हलात बिल्कुल अच्छे नहीं थे.
उन्होंने बताया कि, 'मेरे बचपन बहुत अपमान जनक रहा. मेरे पिता हद से ज्यादा बुरे थे. लेकिन मैंने हार नहीं मानी हमने उसे सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल में दाखिला दिलाया और खर्चे भी बहुत थे. मैं दिन-रात नागपुर के एक सैलून में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती और फिर एक कॉल सेंटर में काम करती। मैं केवल 4 घंटे सोती थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक एनजीओ - रुद्रकल्प क्रिएशंस खोलने की प्रक्रिया में हूं, मुझे उम्मीद हैई कि मेरा बेटा जहां भी वह एक खूबसूरत जगह होगी। मैंने अपना बच्चा खोया लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं है, तो या तो मैं इसका शोक मनाऊं या उन बच्चों की मां बन जाऊं जिन्हें एक मुस्कान की कितनी जरूरत है.'
ये भी देखें : Shatrughan Sinha ने बेटी Sonakshi Sinha के बर्थडे पर शेयर किया नोट, 'Dahaad' के लिए की तारीफ