टीवी एक्टर और रियलिटी शो के होस्ट करण कुंद्रा (Karan Kundra) जल्द ही अपने अपकमिंग टीवी शो 'इश्क में घायल' (Ishq Me Ghayal) में नजर आने वाले हैं. जिसमें एक्टर एक होरबले किरदार निभाएंगे, यानी एक वैंपायर के रूप में दिखाई देंगे.
जबकि शो की शूटिंग अभी चल रही है. हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कूल तस्वीरें शेयर की थी. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'मुझे भेड़ियों की तरफ फेंकने के जरूरत नहीं है. वो तब आते हैं जब मैं उन्हें बुलाता हूं.' शो का प्रोमो इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था और खुलासा किया था कि कुंद्रा वीर नाम के एक वैम्पायर की भूमिका निभाएंगे.
ये भी देखें : Kartik Aaryan की फीस कर देगी सबको हैरान, जब दस दिन के शूट के लिए थे 20 करोड़ रुपये
करण के आलावा शो में गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रीम शेख भी हैं. हालांकि यूजर्स ने शो का ट्रेलर देखने के बाद अपने-अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है मैं 'द वैम्पायर डायरीज' का प्रोमो देख रहा हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्यार की एक कहानी' को कोई नहीं हरा सकता.' वहीं कुछ लोगों ने इसे हॉलीवुड फिल्म 'द ट्वाइलाइट सागा' से कम्पेयर किया.