टीवी शो 'इश्कबाज़' (Ishqbaaaz) में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने बीते शनिवार को जयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की. एक्ट्रेस की इस ग्रैंड वेडिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है की सुरभि ने अपना ब्राइडल लुक काफी यूनिक रखा. एक्ट्रेस ने रेड या पिंक नहीं, बल्कि ग्रे और पेस्टल कलर का कॉन्ट्रास्टिंग लहंगा पहना. उनके लहंगे पर काफी हैवी वर्क किया गया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नेकलेस और मांग टीका के साथ बालों को खुला रखकर अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया. वहीं, दूल्हे करण ने भी ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनी थी.
एक वायरल हो रही वीडियो में सुरभि को रोमांटिक सॉन्ग पर लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले सुरभि के प्री वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही. जिसमें चूड़ा सेरेमनी से लेकर हल्दी और मेहंदी की इनसाइड वीडियो सामने आए. बता दें कि सुरभि 13 साल से बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रहें हैं.
ये भी देखें - Jhalak Dikhhla Jaa 11 की विनर बनीं बिहार की रानी Manisha Rani, जीती 30 लाख की प्राइज़ मनी