'इश्कबाज' (Ishqbaaaz) फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख (Shrenu Parikh) टीवी इंडस्ट्रीअपनी जिंदगी के नए पड़ाव में प्रवेश करने जा रही हैं. श्रेनु की शादी होने वाली है. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे (Akshay Mahatre) के साथ सात फेरे लेंगी. उन्होंने इंस्टा हैंडल पर इसका ऐलान किया है.
श्रेनु ने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उनके दोनों हाथों में कलावा बंधा हुआ है. इस फोटो में उन्होंने कैप्शन में लिखा- गाना पुराना है, लेकिन भावनाएं ताजा हैं.' श्रेनु की पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
श्रेनु और अक्षय की लव लाइफ की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2021 में हुई थी. दोनों की मुलाकात शो 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. कपल की रोका सेरेमनी भी हो चुकी है. ईटाइम्स से बात करते हुए कपल ने कहा कि वे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शादी करेंगे. उनकी शादी श्रेनु के होमटाउन वडोदरा में होगी.
श्रेनु गुजराती दुल्हन बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. श्रेनु ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' 'एक भ्रम फिर, सर्वगुण संपन्न', 'इश्कबाज', 'घर एक मंदिर' जैसे शो किए हैं. वह इन दिनों शो मैत्री में नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss उर्फ Vijay Vikram Singh जिन्हें 18 साल की उम्र में थी शराब की लत, मौत को हरा कर पाई कामयाबी