'बिग बॉस' (Big Boss) ओटीटी 2 के दो प्रतियोगी फलक नाज़ (Falaq Naaz) और जैद हदीद (Jad Hadid) को रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया है. फलक और जद के अलावा, आशिका भाटिया (Aashika Bhatia), अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev), एल्विश यादव (Elvish Yadav) और जिया शंकर (Jiya Shankar) को भी इस सप्ताह एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था.
एक फैंस ने ट्वीट किया, "ब्रेकिंग! जद हदीद और फलक नाज़ को 'बिग बॉस' ओटीटी हाउस से बाहर कर दिया गया है. अगर खुश हो तो रीट्वीट करें.' इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'आखिरकार! अच्छी खबर है और 'बिग बॉस' हाउस में सांपों के ग्रुप से अब कोई बोरियत नहीं होगी.' शो के एक फैंस ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं आखिरकार उबाऊ लोग चले गए.'
'बिग बॉस' के घर में एंट्री करने से पहले, फलक ने News18 से कहा था, 'यह साल कठिन था, इसलिए मुझे लगा कि यह समय है कि मैं सामने आऊं और लोगों को दिखाऊं कि मैं व्यक्तिगत रूप से कौन हूं. अब तक मेरी निजी जिंदगी के बारे में किसी को कुछ नहीं पता. मैंने इसे पूरी तरह से निजी रखा है. मेरे फैंस ने मुझे अलग-अलग किरदारों में पसंद किया है, लेकिन रियलिटी शो के जरिए मैं फलक के रूप में दिल जीतना चाहती हूं.'
ये भी देखें : Swara Bhaskar Video: स्वरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वीडियो में खुशी से घूमती आईं नजर