'तारक मेहता का उलट चश्मा' शो में नजर आ चुकी मिसेज रोशन सोढ़ी उर्फ़ एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) काफी समय से सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने इस पॉपुलर शो के मेकर असित मोदी (Asit Modi) पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस को काफी कुछ झेलना पड़ रहा है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'जब से उन्होंने 'तारक मेहता' के निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, तब से उनकी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने उनसे बात करना भी बंद कर दिया है.
जेनिफर ने यह भी बताया कि केस दर्ज होने के बाद से उन्हें इस मामले पर कोई अपडेट नहीं मिला है. एक्ट्रेस ने कहा, '99% मेरी सोसाइटी की महिलाओं ने मुझसे बात करना बंद कर दिया है. ऐसा रवैया और उनकी मानसिकता देखकर मैं खुद भी हैरान हूं.'
क्या है मामला
जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता' शो रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाई थी. वह साल 2019 में शो को छोड़ना चाहती थी, लेकिन मेकर्स ने उन्हें ऐसा करने इजाजत नहीं दी. उनका कहना है कि असित मोदी और सोहेल ने उनकी पेमेंट रोक दी थी. जेनिफर का दावा है कि जब उन्होंने अपनी पेमेंट मांगी तो मेकर्स ने उनपर चिल्लाकर कर कहा - प्रोडक्शन सबसे ऊपर होता है और आर्टिस्ट नीचे.
ये भी देखें : Mrunal Thakur ने इस अंदाज में किया अपने Sita Ramam को-एक्टर Dulquer Salmaan को बर्थडे विश