Jennifer Sister Dies: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी बहन काफी वक्त से बीमार थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर की बहन डिंपल पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं. 45 साल की डिंपल ने 13 अप्रैल को अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि जेनिफर की बहन दिव्यांग थीं उन्होंने अपने हॉम टाउन मध्य प्रदेश के जबलपुर में आखिरी सांस ली. जेंनिफर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए 'मैं अब भी स्वीकार नहीं कर सकती कि वह नहीं रहीं. हर दिन डिंपल और मैं वीडियो कॉल पर बात करते थे. वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई थीं.'
जेनिफर ने आगे बताया कि डिंपल उनके सबसे करीब थी और पैसों की कमी के कारण वे लोग उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं दे सके. जेनिफर ने आगे कहा कि उनकी मां डिंपल के निधन से काफी प्रभावित हैं और वे लोग एक-दूसरे का सहारा बनने की कोशिश कर रहे हैं.
बीते दिनों जेनिफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था वो पर्सनल लाइफ में मुश्किलों से जूझ रही हैं. उन्होंने अपनी छोटी बहन का हेल्थ अपडेट दिया था. वर्कफ्रंट पर भी जेनिफर खास नहीं कर पा रही हैं.
तारक मेहता शो छोड़ने के बाद से उन्हें कोई रोल ऑफर नहीं हुआ है.अब वो काम के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस जीता है. लेकिन उन्हें अब तक असित मोदी ने 5 लाख हर्जाना नहीं चुकाया है.
ये भी देखें : Sandeep Reddy की फिल्म करके पछताते है Adil Hussain, डायरेक्टर ने कहा- 'मुझे आपको कास्ट करने का अफसोस है'