TV का मशहुर डांस शो 'Jhalak dikhla ja' जल्द ही अपने 10वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है. हाल ही में शो का मजेदार प्रोमो जारी किया गया. प्रोमो के जरिए कंटेस्टेंट्स ने नए अंदाज में अपना इंट्रोडंक्शन दिया है.
इस बार इस शो में टीवी के जाने माने सितारे नजर आएंगे. इस प्रोमो वीडियो में शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर, पारस कलनावत, और निया शर्मा जैसे सितारे नजर आ रहें हैं.
पारस प्रोमो में हिप-हॉप करते हुए तो अभिनेता धीरज धूपर फ्री स्टाइल में नजर आ रहे हैं. भाभी जी फेम शिल्पा शिंदे गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं, एक्ट्रेस निया शर्मा ब्लैक आउटफिट में डांस करती नजर आ रही हैं.
शो 'झलक दिखला जा' पांच साल बाद छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी कर रहा है. इस शो को भारती सिंह होस्ट करेंगी. वहीं, माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो को जज करते नजर आएंगे. ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में टेलिकास्ट होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha पर आया Nagarjuna का रिव्यू, कहा- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी...