टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) का गुस्सा उस समय फूटा जब एक यूजर ने एक्ट्रेस के बारें में दूसरे तलाक को लेकर ट्वीट किया. दरअसल एक यूजर ने काम्या को टैग करते करते हुए लिखा, 'इतिहास दोहराता है क्योंकि आप अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लेंगी क्योंकि तलाकशुदा कभी शांत नहीं बैठते.' हालांकि यूजर ने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
जिसके बाद काम्या ने ट्रोलर को जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'और कुछ कहना है आपको? अपनी गंदगी की दूकान कहीं और ले जाइए। तुम लोग यह नहीं सोचते हो कि तुम लोग किसके बारें में बात कर रहे हो लेकिन तुम लोगों को हर जगह गंदगी फैलानी है. सांस लो, थोड़ा पानी लो और अपनी मां से कहो कि तुम्हें कुछ शिष्टाचार सिखाए!.'
काम्या ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी जिससे साल 2009 में काम्या की बेटी हुई आरा. हालांकि 2013 में उनका तलाक हो गया. जिसके बाद काम्या ने 2020 में अपने बॉयफ्रेंड और डॉक्टर शलभ डांग से शादी की. शलभ को भी उनकी पहली शादी से बेटा ईशान है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant के पति Adil Khan को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 'पूरे मामले में उन्हें फंसाया गया