टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पर न सिर्फ तंज कसा बल्कि एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों वह ओटीटी की दुनिया से दूर हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) के उस कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कास्टिंग डायरेक्टर टीवी एक्टर्स के साथ भेदभाव करते हैं.
काम्या ने कहा, 'मैं उस तरह की व्यक्ति नहीं हूं, जो कहे....ओह, मैं फिल्मों या ओटीटी में आना चाहती हूं. मुझे टेलीविजन ज्यादा पसंद है और यह मेरी प्राथमिकता है. मेरा पहला प्यार टेलीविजन है और मैं टीवी करते हुए बहुत खुश हूं. कई बड़े कलाकार टीवी शोज पर ही अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने आते हैं.'
इस दौरान बिना नाम लिए काम्या ने हाल ही में आई एक वेब सीरीज का उदाहरण दिया और कहा कि, 'एक बहुत बड़े एक्टर की बेटी ने वेब सीरीज से डेब्यू किया है. जब मैंने उस सीरीज को देखना शुरू किया, तो पहले एपिसोड से आगे नहीं देख पाई क्योंकि एक दिग्गज एक्टर की बेटी ठीक से एक्टिंग भी नहीं कर सकती थी.'
हालांकि काम्या की बात से साफ है कि उनका इशारा सोनाक्षी की तरफ था. जिन्होंने हाल ही में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' में अपना ओटीटी डेब्यू किया है. लेकिन जब काम्या से यह पूछा गया कि अगर आपको कोई वेब सीरीज के लिए रोल ऑफर होता है तो आप उसे स्वीकार करेंगी?
जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं वेब शो में काम करने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं पूरी तरह से टीवी भी नहीं छोड़ सकती.' इसके अलावा काम्या ने कहा, 'टीवी हो, ओटीटी या बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कोई अंतर नहीं होना चाहिए.'
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने बैकग्राउंड डांसर के दिनों को किया याद, 'ताल' और Dil To Pagal Hai की शूटिंग पर था ये हाल