बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘लॉक अप’ का दूसरा पोस्टर शेयर किया है. वह इस शो में बतौर होस्ट नज़र आने वाली हैं जिसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा.
पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'यहां सभी बराबर हैं और समान रूप से खतरे में हैं. क्योंकि यह मेरा लॉक अप है. शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम करेगा और ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा.'
नए पोस्टर में कंगना का धाकड़ अंदाज़ नज़र आ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि पन्गा क्वीन गज़ब ढा रही हैं. हाथ में चमचमाती हथकड़ी और बड़ा काला डंडा पकड़े हुए. जैसे कह रही हो कि बचके रहना. कंगना के पीछे कैदियों का एक झुंड भी दिख रहा है.
पोस्टर से पहले कंगना ने 'लॉक अप' (Lock Upp) का टीजर शेयर किया था जिसे देख कर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने भाईगिरी और नेपोटिज्म का जिक्र करके बॉलिवुड के कई सितारों पर निशाना साधा है.
टीज़र में कंगना कहती हैं, 'इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं, एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे वो बी-ग्रेड के स्ट्रगलर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं. ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरी आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्म्यूला लगाया. अब मेरी बारी है. मैं ला रही हूं सबसे बड़ा शो. मेरी जेल और मेरे नियम. मेरी कैद में होंगे 16 सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल कैदी. 'लॉक अप' 27 फरवरी से आ रहा है. यहां पापा के पैसों से बेल नहीं मिलेगी.'
'लॉक अप' 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर (MX Player) और ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) पर चौबीसों घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें : Gehraiyaan movie review: दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी संग दिखाया जलवा, अनन्या ने किया सरप्राइज