कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गुत्थी फेम सुनील ग्रोवर (Suneel Grover) को एक साथ देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब दर्शकों का यह इंतजार पूरा होने वाला है. दरअसल कपिल और सुनील मिलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर एक शो लेकर आ रहे हैं.
नेटफ्लिक्स ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों नए शो के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल और सुनील फैंस को सरप्राइज करते हुए बता रहे हैं कि वह जल्द नेटफ्लिक्स के एक नए शो में दिखाई देंगे. वहीं हाल ही में कपिल शर्मा कहते नजर आए- 'घर बदला है, परिवार नहीं.' उस वक्त तो फैंस ज्यादा कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन अब कपिल बता दिया है कि उनके नए शो का हिस्सा अब सुनील भी होंगे.
हालांकि दर्शक लंबे समय से दोनों कॉमेडियन को एक साथ देखना चाहते थे. आखिरकार अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो गया है. गुत्थी फेम सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ नए शो में आने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें : Mission Raniganj On OTT : इस ओटीटी फ्लॅटफॉर्म पर रिलीज हुई है फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित 'मिशन रानीगंज'