कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के अपकमिंग एपिसोड में हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के कलाकार नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) , टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और फिल्म निर्माता अहमद खान शो का हिस्सा होंगे.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले पर चुटकी लेते हैं और उनसे पूछते हैं- 'क्या आपको अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट की तरह फील नहीं होता.'
इतना ही नहीं कपिल 'बंदा नई शर्ट भी सिलवा ले ना अगर व्हाइट कलर की तो संभल कर रहता है कि गंदी ना हो जाए. तो आपने सफेद बनाया है तो क्या आप कबूतर उड़ाने जाते हैं छत पे.'
कपिल का यह सवाल सुनकर नवाज हंसने पड़ते हैं. वहीं सेट शो के सेट पर फिल्म की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आई.
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कि अपने ड्रीम हाउस के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है.
ये भी देखें : Karan Johar ने दी डिनर पार्टी, Ananya Panday और Ranveer Singh सेमत पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे
'हीरोपंती' में नवाज ने लैला नाम के विलेन का किरदार निभाया है. टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया स्टारर ये फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.