फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की टीम यानी एसएस राजामौली, एक्टर राम चरण तेजा (Ram Charan Teja), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर वाले हैं.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने अंदाज में गेस्ट्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल ‘RRR’ की स्टार कास्ट के साथ व्हिस्पर चैलेंज खेलते हैं. कपिल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक हिंदी डायलॉग बताते हैं जो वे राम चरण को बताती हैं और यही राम चरण को जूनियर एनटीआर को बताना होता है.
पहला डायलॉग जो कपिल एक्ट्रेस को बताते हैं वो है, ‘जिंदगी झंडवा फिर भी घमंडवा’. यह डायलॉग जब आलिया राम चरण को आगे कहने के लिए बताती हैं तो एक्टर इसकी हिंदी ठीक से नहीं समझ पाते और कहते हैं ‘जिंदगी जलवा’.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने कुछ इस अंदाज में किया 2021 को बाय-बाय, शेयर किया एक खास वीडियो
इसके अलावा भी कपिल आलिया को कई डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती है. इस व्हिस्पर चैलेंज पर भी राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की मस्ती देखने लायक होती है. ‘RRR’ स्टार कास्ट से जुड़ा यह स्पेशल एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा. वहीं ये फिल्म (RRR) 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है.