कॉमेडियन, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में कहा कि वह अपनी सभी उपलब्धियों के बावजूद खुद को एक मध्यवर्गीय व्यक्ति मानते हैं. आजतक को दिए एक इंटरव्यू में सामने आया कि कपिल की कुल सम्पत्ति ₹300 करोड़ है. जिसपर कपिल ने हंसते हुए कहा, 'मैंने भी बहुत पैसा खोया है… लेकिन, सच कहूं तो मैं इन सब के बारे में नहीं सोचता. मुझे पता है कि मेरे पास एक घर है, एक कार है, मेरा एक परिवार है, और यही मायने रखता है.'
कपिल ने आगे कहा, 'बेशक, मैं कोई संत नहीं हूं, मैं अच्छा पैसा नहीं ठुकराऊंगा, लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है. मेरी पत्नी चीजों पर खर्च करना पसंद करती है, लेकिन मुझे नहीं.' कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के बारें में बात करते हुए कहा, 'शादी के बाद गिन्नी को हमारे घर में एडजस्ट करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. क्योंकि वह अच्छे परिवार से है. हम दोनों पंजाबी है और अच्छा बॉन्डिंग रखते है.'
कॉमेडियन ने कहा, 'मैं गिन्नी के लिए बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि गिन्नी मेरे साथ उस वक़्त खड़ी थी जब मुझे कोई नहीं जनता था. वो मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ थी..' कपिल का कहना है कि वह आगे और भी पैसा कमाने की उम्मीद रखते हैं. क्योंकि उनके बच्चों के लिए अब एक अलग अनुभव हो सकता है. बता दें, 17 मार्च को कपिल की फिल्म 'ज्विगेटो' रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Naatu Naatu की ऑस्कर जीत पर राज्यसभा में बोलीं Jaya Bachchan, 'दक्षिण या उत्तर मायने नहीं रखता...'