कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma)सड़को पर सुबह के वक्त बाइक दौड़ाते नजर आए. 'द कश्मीर फाइल्स' (the kashmir files) से जुड़े शोर-शराबे के बीच कपिल अपनी लाइफ इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल सुबह बाइक (kapil sharma bike ride) उठाकर राइड का लुत्फ उठाने निकल पड़े. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी पसंदीदा बाइक बुलेट पर सुबह राइड का आनंद लेते हुए.' उन्होंने इसके साथ #bulletlovers #beautiful #bhubaneswar #odisha जैसे हैशटैग यूज किए हैं, जिससे जाहिर होता है कि वो इस समय उड़ीसा में हैं.
ये भी देखें : Ent wrap: Alia ने मालदीव में बनाया Birthday... Ranveer का बड़ा खुलासा, जानें मनोरंजन की बड़ी खबरें
कपिल का ये अंदाज देख कर फैंस भी हैरान हैं और इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- उम्मीद नहीं थी कि कपिल इतनी सुबह भी उठते हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा बुलेज राजा.
इन दिनों कपिल सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जो शायद ही वो पहले पोस्ट किया करते थे. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सुबह 4 बजे उठकर जिम (kapil sharma gym) करते नजर आ रहे थे.