टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने अपने एक सोशल पोस्ट से सनसनी मचा दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी नई लग्जरी विंटेज कार उनके घर से चोरी हो गई है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए इस खबर की जानकारी दी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी उन्हें कार खरीदे हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उनकी कार गैराज से गायब हो गई.
करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने दोस्तों से भी अपील की है कि अगर वे उनके साथ कोई मजाक या प्रैंक कर रहे हैं तो कृपया उन्हें बताएं क्योंकि उनकी कार अब गैरेज में नहीं है। इससे वह काफी परेशान हैं.
करण वीडियो में कह रहे हैं कि दोस्तों, ये बिल्कुल भी फनी नहीं है.... यह मेरी न्यू कार है यह मज़ाक करने का समय नहीं है, मैंने अभी ठीक से गाड़ी चलाई भी नहीं और अब कार गायब है. नई कार में न सिक्योरिटी सिस्टम है, न ट्रैकिंग, न कैमरा, समझे..लेकिन मेरी कार कहां है? प्लीज दोस्त ऐसा मत करो.'
एक्टर ने करीब 19 घंटे पहले HM Contessa कार की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मुन्नार में इस सुंदरता से मुलाकात हुई और तुरंत प्यार हो गया.. मूल वॉक्सहॉल में से एक जिसे हम बाद में बेस्ट एचएम कॉन्टेसा के रूप में पसंद करने लगे.. और क्या हुआ.. मुझे उसे अपने गैराज में रखना पड़ा.'
ये भी देखें - Aamir Khan को लाइव इंस्टाग्राम सेशन में करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना, यूजर ने कहा - 'ड्रग्स लेना बंद करो'