टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) जो इस समय में 'हम रहें ना रहें हम' (Hum Rahein Na Rahein Hum) में एक निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 'डॉन 3' (Don 3) की अनाउसमेंट के बाद फिल्म में रोल मांगने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मैसेज किया था.
करणवीर ने खुलासा किया, 'जब मुझे पता चला कि रणवीर सिंह 'डॉन 3' कर रहे हैं, तो मैं उनके ऑपोज़िट खलनायक की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड था. लेकिन मैं फरहान अख्तर या उनके प्रोडक्शन हाउस में किसी को नहीं जानता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए अचानक मैंने दीपिका पादुकोण को मैसेज किया. मैंने सोचा कि किस्मत आजमाते हैं क्योंकि शायद लोग नहीं जानते दीपिका और मैं एक-दूसरे को पहले से जानते हैं, लेकिन हम मिलते नहीं हैं. इसलिए मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा और फिल्म का हिस्सा बनने की बात कही.'
हालांकि दीपिका ने उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर का नंबर दिया और जवाब में कहा, 'मैं इस तरह से आपकी मदद नहीं कर सकती, लेकिन मैं उस व्यक्ति के नाम के जरिए आपकी मदद कर सकती हूं जो फिल्म बनाने वाले बैनर के लिए कास्टिंग करता है.' करण का कहना है कि किस्मत से कास्टिंग डायरेक्टर का नंबर मेरे पास था मैंने उन्हें मैसेज किया, अगर मेरे लायक कोई रोल हो तो बताइएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कुछ प्रोजेक्ट्स पर कुछ लोगों के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करता हूं, लेकिन अच्छे तरीके से, और हताश नहीं दिखता. मैं उनसे मुझे ध्यान में रखने के लिए कहता हूं.'
ये भी देखें : Kriti Sanon ने शेयर किया Tiger Nageswara Rao से बहन Nupur Sanon का फर्स्ट लुक, कहा-गर्व महसूस हो रहा है