टेलीविज़न इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा (Kaaranvir Bohra) भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 'लॉकअप' (Lock Upp) में बंद हो गए हैं. जिसका धमाकेदार टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
टीजर में करणवीर फैंस और पैपराजी को देख लाइमलाइट बटोरते देखे जा सकते हैं. लेकिन पलक झपकते ही एक्टर खुद को 'लॉकअप' के अंदर पाते हैं. इसके बाद कंगना अपने हाथों से एक्टर को हथकड़ी पहनाती नज़र आती हैं. इस तरह करणवीर बोहरा, लॉकअप का हिस्सा बनने वाले पांचवें कंटेस्टेंट बन गए हैं.
शो का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा - 'मुझे है क़ुबूल, हमारी क्वीन का हर एक रूल.'
'लॉकअप' में इससे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी (Munawar Faruqui), 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' (Main Lakshmi Tere Aangan Ki) फेम निशा रावल (Nisha Rawal), हॉट डीवा पूनम पांडे (Poonam Pandey) के साथ दंगन क्वीन बबीता फोगाट (Babita Phogat) बंद हो चुकी हैं.
बता दें कि 'लॉकअप' शो, 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें : Lock Upp: कंगना रनौत के शो में अब होगा दंगल, 'लॉक-अप' में पहुंचीं रेसलर Babita Phogat